Mann ki baat : लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के बाद PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। यह ‘मन की बात’ का 111वां संस्करण था। इसमें PM ने झारखंड के गोड्डा जिला स्थित पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांडे गांव में 28 वर्षीय नवउद्यमी प्रेरणा मिश्रा से बात की।
प्रेरणा मिश्रा गांव में एक महिला समूह बनाकर स्टार्टअप के तहत E-commerce बिजनेस कर रही हैं। प्रेरणा मिश्रा अपने गांव डांडे में परंपरागत तरीके से ढेकी और जाता में पीसकर तैयार किये गये सत्तू, मसाला, चावल के उत्पाद को पैक कर E-commerce प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart आदि के जरिये बेच रही हैं।
PM तक पहुंची प्रेरणा की कहानी
लगातार तीन सालों से प्रेरणा अपने गांव में काम कर रही हैं। प्रेरणा की मेहनत और गांव में परंपरागत तरीके से तैयार खाद्यान्न के बेहतर मार्केट की जानकारी PM नरेंद्र मोदी तक पहुंची। PM ने प्रेरणा से बातकर उनकी हौसला बढ़ाया। ‘मन की बात’ कार्यक्रम डांडे गांव में दिन के 11 बजे आयोजित हुआ। गांव की महिलों ने PM मोदी की बातों को सुना।
PM ने हूल दिवस की दी बधाई
PM नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि 30 जून बहुत महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन को आदिवासी भाई-बहन हूल दिवस के रूप में मनाते हैं। PM ने हूल दिवस पर आदिवासी समुदाय को बधाई दी। मालूम हो कि संथाल आदिवासी वीर सिदो-कान्हू की याद में हूल दिवस मनाते हैं।
वीर सिदो-कान्हू ने विदेशी शासकों के अत्याचार का विरोध किया था। PM ने कहा कि झारखंड के संतालपरगना के आदिवासी भाई-बहन ने विदेशी शासकों के खिलाफ हथियार उठाया था। झारखंड के अमर सपूतों का यह बलिदान देशवासियों को आज भी प्रेरणा देता है।