गोड्डा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को गोड्डा मुख्यालय स्थित रेडियो रिले केंद्र (Radio Relay Center) में FM रेडियो का उद्घाटन (FM Radio Inauguration ) किया। प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन जुड़कर FM रेडियो का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के साथ ही गोड्डा में FM की सुविधा शुरू हो गई
इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, आकाशवाणी के उपमहानिदेशक AP सिंह (AP Singh) मौके पर मौजूद रहे।
समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी जेसी विनिता केरकेटा (Vinita Kerketa) के अलावा जिले के कई गणमान्य मौजूद रहे। उद्घाटन के साथ ही गोड्डा में FM की सुविधा शुरू हो गई। जिससे जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।