PM मोदी ने सोनमर्ग सुरंग का किया उद्घाटन

News Update
2 Min Read
#image_title

PM Modi inaugurates Sonamarg tunnel: PM मोदी (PM Modi) ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले को आज सोमवार को एक बड़ी सौगात दे दी है।

दरअसल PM Modi ने सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने वाली सोनमर्ग सुरंग (Sonamarg Tunnel) का उद्घाटन किया है। यह जेड-मोड़ टनल 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

PM नरेन्द्र मोदी ने श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया। सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पर्यटकों के लिए पूरे साल खुला रहेगा।

सुरक्षा इंतजामों को कर दिया गया सख्त

इसके साथ ही श्रीनगर से कारगिल-लेह तक की यात्रा का समय भी कम होगा। यहां बताते चलें कि सोनमर्ग सुरंग लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच हर तरह के मौसम में सुगम और सुरक्षित कनेक्टिविटी को देखते हुए तैयार की गई है। इसे आज पीएम मोदी ने उद्घाटित कर जम्मू-कश्मीर समेत देश को एक बड़ा तोहफा दिया है।

PM मोदी के कश्मीर दौरे से पूर्व घाटी में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाते हुए सुरक्षा इंतजामों को सख्त कर दिया गया। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी आज सोमवार को गांदरबल जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करने के लिए जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

PM मोदी की सुरक्षा टीम के एसपीजी कमाडों (SPG Commandos) ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा का जिम्मा पहले ही संभाल लिया था। बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना सोमवार के उद्घाटन के लिए सुरक्षा तंत्र का हिस्सा बनी।

Share This Article