नई दिल्ली: भारत में अभी चल रही है G-20 की बैठक ऐसे में 20 देशों के दिग्गज भारत (India) पधारे हैं जिसके बाद भारत में तमाम चीजों की तारीफ हो रही है इसी क्रम में इटली की प्रधानमंत्री (PM of Italy) जियोर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) भारत की दो दिवयीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची है।
बता दें कि पिछले 5 साल में Italy के किसी शीर्ष नेता की इस तरह की पहली भारत यात्रा है। इस दौरान PM मोदी (PM Modi) और Georgia Meloni ने दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल (Delegation) स्तर की वार्ता की।
हम द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं
आठवीं रायसीना डायलॉग( 8th Raisina Dialogue) की मुख्य अतिथि जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘PM मोदी दुनिया भर के सभी नेताओं के सबसे प्रिय हैं।
यह वास्तव में साबित हो गया है कि वह एक प्रमुख नेता रहे हैं और इसके लिए बधाई।’ मेलोनी ने आगे कहा कि हमारे भव्य स्वागत के लिए मैं PM मोदी और भारत का धन्यवाद करती हूं।
यह हमारी मित्रता का सबूत है कि हम द्विपक्षीय संबंधों (Bilateral Relations) की 75वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं।
बढ़ेंगे इटली और भारत के संबंध
हमने हमारे संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए तय किया है कि हम हमारी साझेदारी को सामरिक साझेदारी में बदलेंगे।
भारत प्रशांत महासागर (India Pacific Ocean) पहल पर कर रहे विचार इतावली प्रधानमंत्री (Italian PM) ने कहा कि हमने भारत प्रशांत महासागर पहल के लिए विचार करने का फैसला किया है और हमने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि हम अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य (International Scene) में विश्वास करते हैं, जो संप्रभुता और कुल अखंडता के नियमों पर आधारित होना चाहिए।
भारत और इटली साथ मिलकर कर रहा स्टार्टअप ब्रिज की स्थापना
Italy की PM मेलोनी से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत और Italy के बीच एक स्टार्टअप ब्रिज की स्थापना की आज घोषणा हो रही है, जिसका हम स्वागत करते हैं।
हमने दोनों देशों की सेनाओं के बीच नियमित रूप से संयुक्त एक्सरसाइज और ट्रेनिंग कोर्स (Combined Exercise and Training Course) आयोजित करने का निर्णय लिया है।
इस वर्ष भारत और इटली अपने द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं और इस अवसर पर हमने भारत-इटली साझेदारी को सामरिक भागीदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है। साथ ही साथ इससे भारत और Italy के रिश्ते और भी अधिक मजबूत होंगे।