नई दिल्ली: PM मोदी (PM Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत पूरे भारत (28 राज्यों) के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास (Redevelopment of 508 railway stations) की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृतकाल के प्रारंभ में है।
नई ऊर्जा है। नई प्रेरणा है। नए संकल्प हैं। इसी आलोक में आज भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है।
करीब 25 हजार करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
उन्होंने कहा कि भारत के करीब 1,300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे।
इनमें से आज 508 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्निर्माण का काम शुरू हो रहा है। इन 508 स्टेशनों के नवनिर्माण (Renovation of 508 stations) पर करीब 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।