PM मोदी जर्मनी से अबू धाबी रवाना

News Aroma Media
1 Min Read

म्यूनिख/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को जर्मनी की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त कर अबू धाबी के लिए रवाना हो गये।

प्रधानमंत्री अबू धाबी (Abu Dhabi) में संक्षिप्त ठहराव के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करेंगे।

मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा…

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, “मैं एक उत्पादक यात्रा के बाद जर्मनी (Germany) छोड़ रहा हूं, जिसके दौरान मैंने जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

इसमें कई विश्व नेताओं से बातचीत की और म्यूनिख में एक यादगार सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लिया। हम वैश्विक भलाई और समृद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई विषयों पर चर्चा करने में सक्षम थे।”

उन्होंने कहा, “मैं जर्मनी के लोगों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ और जर्मन सरकार को पूरी यात्रा के दौरान उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत-जर्मनी (India-Germany) की दोस्ती नई ऊंचाइयों को छुएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article