नई दिल्ली: जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के राजकीय अंतिम संस्कार (Funeral) में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को टोक्यो (Tokyo) के लिए रवाना हो गये।
टोक्यो की अपनी यात्रा के दौरान मोदी अलग से जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) से भी मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट (Tweet) कर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी टोक्यो के लिए रवाना हुए, जहां वे पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।”
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं प्रिय मित्र और भारत-जापान मित्रता के एक महान चैंपियन पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए आज रात टोक्यो की यात्रा पर रहूंगा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं सभी भारतीयों की ओर से प्रधानमंत्री किशिदा और श्रीमती आबे के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करूंगा। हम श्री आबे की परिकल्पना के अनुसार भारत-जापान (India – Japan) संबंधों को और मजबूत करने के लिए काम करना जारी रखेंगे।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली बार मई में जापान का दौरा किया था।
उस दौरान वह प्रधानमंत्री किशिदा की ओर से आयोजित क्वाड समूह के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे।
इसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अमेरिका (America) के शीर्ष नेता भी भागीदार बने थे। उस समय मोदी ने आबे से अलग से मुलाकात की थी।
जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे आबे की 8 जुलाई को पश्चिमी जापान में प्रचार अभियान के दौरान हमला कर हत्या कर दी गई थी।