नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ग्लास्गो में जलवायु परिवर्तन पर कॉप-26 सम्मेलन के इतर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की। देउबा के जुलाई में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात रही।
विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने कोविड-19 से निपटने से जुड़े प्रयासों सहित द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।
दोनों नेताओं ने इस बात को रेखांकित किया कि कोविड महामारी के दौरान भारत-नेपाल के बीच सहयोग बेहतरीन रहा। भारत की ओर से नेपाल को वैक्सीन, दवाओं और मेडिकल उपकरणों की सप्लाई की गई और दोनों देशों में वस्तुओं की मुक्त आवाजाही बरकरार रही। दोनों देशों ने महामारी के बाद की रिकवरी में मिलकर काम करने पर सहमति जताई।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्कीसे भी मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार बेनेट और मोदी ने नागरिकों के लाभ के लिए सहयोग के विभिन्न रास्तों को मजबूत करने पर चर्चा की।
वहीं जेलेंस्कीसे से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात के दौरान वाणिज्य, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए सहमत द्विपक्षीय संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की गई।
वहीं, प्रधानमंत्री ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के साथ सतत विकास को आगे बढ़ाने के तरीकों और जलवायु परिवर्तन को कम करने के कदमों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन की बिल्ड बैक बेटर वर्ल्ड (बी डब्ल्यू) पहल में भी सहभागिता की।