PM मोदी ने G-20 से इतर कई वैश्विक नेताओं से की मुलाकात

News Alert
1 Min Read

नई दिल्ली: PM नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली (Bali) में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन विश्व नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए अद्भुत अवसर प्रस्तुत करते हैं।

PM Narendra Modi Indonesia

प्रधानमंत्री ने सेनेगल को अफ्रीका में एक महत्वपूर्ण विकास भागीदार बताया

प्रधानमंत्री ने बाली में अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden), जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (PM Fumio Kishida), आस्ट्रेलिया (Australia) के प्रधानमंत्री मार्क रुट्टे (PM Mark Rutte) और ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने सेनेगल (Senegal) के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ ( African Union) के वर्तमान अध्यक्ष मैकी साल और विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष डेविड मलपास से भी मुलाकात की।

- Advertisement -
sikkim-ad

PM Narendra Modi Indonesia

प्रधानमंत्री ने सेनेगल को अफ्रीका में एक महत्वपूर्ण विकास भागीदार बताया। वहीं विश्व बैंक के अध्यक्ष मालपास के साथ हुई बातचीत को उन्होंने सार्थक चर्चा बताया।

Share This Article