PM Modi Reached Jamshedpur by road: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग से रांची से जमशेदपुर पहुंचे।
जमशेदपुर जाने के क्रम में चांडिल गोलचक्कर समेत पाटा टोल प्लाजा, कांदरबेड़ा, डोबो एवं अन्य जगहों पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता समेत आम लोगों ने भारी बारिश में भी भींगते हुए सड़क किनारे खड़े होकर प्रधानमंत्री का जोरदार अभिनंदन किया।
प्रधानमंत्री ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। देश के प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से जाने के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से गुजरे पीएम मोदी
वहीं सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री के जमशेदपुर जाने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी चौक-चौराहों के अलावा प्रमुख स्थानों में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी।
चांडिल में टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर IG, DIG, SP, DSP समेत अन्य सुरक्षा एजेंसी (Security agency) के पदाधिकारी लगातार गश्त कर रहे थे। इस दौरान फोरलेन सड़क के एक लेन पर आवागमन भी रोक दिया गया था।