16th BRICS Summit: मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi 16वें ब्रिक्स सम्मेलन (16th BRICS Summit) में हिस्सा लेने रूस के शहर कजान पहुंचे।
कजान पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। रूसी समुदाय के लोगों ने हिंदी में कृष्ण भजन गाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
इस दौरान रूसी नागरिक हाथ जोड़े खड़े रहे और इसके जवाब में प्रधानमंत्री Modi भी हाथ जोड़े रहे। कुछ रूसी समुदाय के लोगों ने अपने हाथों में तिरंगा थाम रखा था।
सम्मेलन में 36 देश ले रहे भाग
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ (Kremlin) के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने शिखर सम्मेलन को रूस द्वारा विदेश नीति पर आयोजित ‘‘अब तक का सबसे बड़ा आयोजन’’ बताया, जिसमें 36 देश भाग ले रहे हैं।
उनमें से 20 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष हैं। ऐसा समझा जाता है कि रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin के लिए यह सम्मेलन यूक्रेन में रूस की कार्रवाई को लेकर उसे अलग-थलग करने के अमेरिकी नेतृत्व वाले प्रयासों की विफलता को दर्शाने का एक शक्तिशाली तरीका है।