पीएम मोदी ने कश्मीर पर पाक के आगे सरेंडर कर दिया: सुब्रमण्यम स्वामी

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर हमला बोला है। सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बार पाकिस्तान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है।

पाक के साथ व्यापार बहाली की अटकलों के बीच सुब्रम्यणम स्वामी ने लिखा कि जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार ने पाक के आगे सरेंडर कर दिया है।

उन्होंने लिखा संभव है, आने वाले दिनों में मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान लंदन में डिनर करते दिखाई दें।

ज्ञात हो भाजपा सांसद स्वामी पिछले कुछ दिनों से मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं।

स्वामी ने बुधवार सुबह पाक के साथ व्यापार बहाली की संभावना वाली खबर को ट्वीट कर लिखा कश्मीर पर सरेंडर।

- Advertisement -
sikkim-ad

गुड बाय पीओके। मुझे पूरा यकीन है कि जल्दी ही प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी इमरान के साथ लंदन में डिनर करेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत के साथ व्यापार को लेकर पाकिस्तान में बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई।

इस बीच भारत ने भी संकेत दिए हैं कि वह पाकिस्तान के साथ व्यापार को फिर से शुरू करने को तैयार है, जो बीते दो सालों से बंद था।

इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंधों को फिर बहाल करने का पक्ष रखा है।

पिछले हफ्ते वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा में कहा था कि भारत सामान्य संबंधों की इच्छा रखता है, जिसमें पाकिस्तान सहित सभी देशों के साथ व्यापार शामिल है।

पाकिस्तान ने अगस्त 2019 में भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को एकतरफा निलंबित कर दिया।

अब यह पाकिस्तान पर है कि वह अपने एकतरफा फैसले की समीक्षा करे।

Share This Article