नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को मोरबी में हुए हादसे (Morbi Accident ) को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की।
मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि मोरबी में हुए हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों (Chief Minister Bhupendra Patel And Other Officials) से बात की।
घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे
उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने की मांग की है। उन्होंने स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है।
PMO ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी (Morbi) में हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।