PM मोदी ने गुजरात और हिमाचल में मिले जनसमर्थन के लिए जनता का अदा किया शुक्रिया

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: PM नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में ऐतिहासिक जीत और हिमाचल प्रदेश में पार्टी को मिले समर्थन के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सिलसिलेवार Tweet कर कहा, “धन्यवाद गुजरात। अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत अधिक भावनाओं से अभिभूत हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा…

लोगों ने विकास की राजनीति (Politics Of Development) का आशीर्वाद दिया और साथ ही इच्छा व्यक्त की कि वे चाहते हैं कि यह गति और तेज गति से चलती रहे। मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं।”

उन्होंने कहा, “भाजपा गुजरात के सभी मेहनती कार्यकर्ताओं से मैं कहना चाहता हूं – आप में से प्रत्येक एक चैंपियन है! यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं होगी, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की जनता को भाजपा को मिले स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम आने वाले समय में राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने और लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए काम करते रहेंगे।”

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article