नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जहां दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी की रैली को संबोधित करेंगे वहीं विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद को वर्चुवल माध्यम से संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित करेंगे।
आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर और एनसीसी दलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीन सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में पूरी दुनिया के उद्योग जगत के 400 से अधिक शीर्ष प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री चौथी औद्योगिक क्रांति-मानवता की भलाई के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग विषय पर सत्र को संबोधित करेंगे।
आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री सीईओ के साथ बातचीत भी करेंगे।
दावोस संवाद एजेंडा, कोविड के बाद की दुनिया में विश्व आर्थिक मंच की महत्वपूर्ण पहल की शुरूआत का प्रतीक माना जा रहा है।