लोहरदगा: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को 11 बजे पूर्वाह्न जिले में पांच एकलव्य आवासीय विद्यालयों के निर्माण के लिए वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे।
ये विद्यालय सेन्हा प्रखण्ड में कोराम्बे, किस्को प्रखण्ड में खरकी, पेशरार प्रखण्ड में ओनेगढ़ा, भण्डरा प्रखण्ड में सोरन्दा और कैरो में सढ़ाबे में बनाया जाएगा।
इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के उपायुक्त दिलिप कुमार टोप्पो ने बताया कि एक्लव्य विधालय खुलने से क्षेत्र में शिक्षा का विकास होगा।