नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनाकाल के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर जाएंगे। पीएम 26 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे, जहां वे पड़ोसी देश को साल 1971 में मिली आजादी के 50 वर्ष पूरे होने के सिलसिले में रखे गए कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
यह जानकारी इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने दी। ढाका की दो दिवसीय यात्रा 15 महीनों में पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा होगी।
यह यात्रा बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों पर नई दिल्ली के प्रयासों को दिखाती है, जिसे पीएम मोदी ने भारत की पड़ोस की नीति को ‘एक महत्वपूर्ण स्तंभ’ बताया है।
उन्होंने पिछली बार नवंबर 2019 में विदेश यात्रा की थी, जिसके बाद कोरोना महामारी की शुरुआत हो गई थी और फिर अगले साल सभी यात्राओं को रद्द करना पड़ा था।
26 मार्च, 1971 को शेख मुजीबुर रहमान द्वारा पूर्वी पाकिस्तान को स्वतंत्र देश घोषित करने के 50 साल पूरे होने के अवसर में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीएम मोदी होंगे।
यह कार्यक्रम बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार आयोजित कर रही है। भारत ने बांग्लादेश का साथ देते हुए पाकिस्तानी बलों को पराजित कर दिया था, जिसके बाद 16 दिसंबर, 1971 को बलों ने सरेंडर कर दिया।
पिछले हफ्ते विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ढाका की यात्रा की थी और कहा था कि पीएम मोदी का दौरा निश्चित रूप से काफी यादगार होगा।
अधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा उस समय हो रही है, जब भारत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद करते हुए पड़ोसी देशों समेत कई देशों को वैक्सीन उपलब्ध करवा रहा है।
नई दिल्ली अब तक ढाका को 90 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज भेज चुकी है, जिसमें से 20 लाख डोज बतौर भारत की ओर से गिफ्ट के रूप में भेजी गई है।
अन्य खुराकों को कर्मिशियल आधार पर बांग्लादेश को दिया गया है। ढाका ने भी बीजिंग से ज्यादा भारत पर कोरोना वैक्सीन के लिए निर्भरता दिखाई है।
सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ”भारत ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है।” पीएम मोदी ने दिसंबर महीने में शेख हसीना के साथ हुई वर्चुअल बैठक में वैक्सीन का आश्वासन दिया था।
पीएम मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जब भारत में वैक्सीन बन जाएगी, तब टीके बांग्लादेश को उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही पीएम मोदी ने टीके के प्रोडक्शन में भी पार्टनरशिप की पेशकश की थी।
वहीं, मंगलवार को प्रधानमंत्री भारत और बांग्लादेश के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए से फेनी नदी पर बने मैत्री सेतु का उद्घाटन करेंगे।