नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज (शनिवार) ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना (Odisha Train Accident) स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे। ट्रेन हादसे (Train Accident) में अब तक 233 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है जबकि करीब 900 यात्री घायल हुए हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन हो चुका है पूरा
सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री Narendra Modi ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल (Train Accident Site) का दौरा करेंगे और कटक के अस्पतालों में घायल लोगों से मिलेंगे।
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा (Amitabh Sharma) ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। अब रेस्टोरेशन का काम शुरू हो रहा है। इस रूट पर टक्कर रोधी अत्याधुनिक कवच तकनीक उपलब्ध नहीं थी।