अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के दूसरे व अंतिम चरण के मतदान से पूर्व संध्या को प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी (Narendra Modi) ने रविवार शाम अहमदाबाद पहुंचे। वे अपनी मां से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। मोदी को सोमवार को यहां मतदान करेंगे।
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर स्थित रायसण स्थित वृंदावन बंग्लोज में माता हीरा बा से आशीर्वाद लेने पहुंचे। नरेन्द्र मोदी ने अपनी मां हीरा बा (MAA Hera Baa) के साथ बैठकर चाय पी और उनका आशीर्वाद लिया।
निशान स्कूल में मतदान करेंगे मोदी
मोदी यहां से गांधीनगर के कोबा सर्किल स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय कमलम पहुंचे। यहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गुजरात प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल और प्रदेश संगठन मंत्री रत्नाकर ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान सोमवार को होगा। मोदी सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे अहमदाबाद (Ahmedabad) के राणीप स्थित निशान स्कूल में मतदान करेंगे।
पूर्व मंत्री शंकर चौधरी पाटण के वडनगर में वोट डालेंगे
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम देखते हुए प्रशासन और SPG ने यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने इस क्षेत्र के दो-ढाई किलोमीटर से लेकर राणीप स्कूल तक घेराबंदी कर दी है।
इसके अलावा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सोमवार सुबह नारणपुरा के अंकुर चौराहे के समीप मनपा सब जोनल ऑफिस में मतदान करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) शीलज प्रायमरी स्कूल में सुबह नौ बजे मतदान करेंगे। केन्द्रीय मंत्री देवूसिंह चौहान खेडा में, सांसद रंजनबेन भट्ट वडोदरा में, सांसद नरहरी अमीन नारणपुरा मनपा स्कूल में, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल महेसाणा जिले के कडी में, पूर्व शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चुड़ास्मा धोलका और पूर्व मंत्री शंकर चौधरी पाटण के वडनगर (Vadnagar) में वोट डालेंगे।