Rahul Gandhi on PM Modi: ओडिशा (Odisha) में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (‘Bharat Jodo Nyay Yatra‘) के क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने PM मोदी की जाति को लेकर बयान दिया।
यहां राहुल गांधी ने कहा कि आप लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है। PM मोदी OBC पैदा नहीं हुए थे। वह तो तेली जाति में जन्मे थे।
अब केंद्र सरकार की तरफ से Rahul Gandhi के इस बयान पर पलटवार किया गया है और बताया गया है कि यह सरासर झूठ है।
Narendra Modi गुजरात की जिस जाति से आते हैं…
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जाति को उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पूरे 2 साल पहले 27 अक्टूबर 1999 को OBC के रूप में अधिसूचित किया गया था।
सरकार की तरफ से ‘राहुल गांधी की स्टेटमेंट पर तथ्य’ शीर्षक से जारी संक्षिप्त नोट में बताया गया है कि Narendra Modi गुजरात की जिस जाति से आते हैं, वह मोध घांची जाति सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग OBC कैटेगरी में गुजरात में शामिल है।
भारत सरकार की गुजरात के लिए 105 OBC जातियों की सूची में नरेंद्र मोदी की जाति मोध घांची भी शामिल है। मंडल आयोग ने सूचकांक 91 (ए) के तहत OBC की एक सूची तैयार की, जिसमें इस जाति को इस कैटेगरी में शामिल किया गया था।
सरकार की तरफ से बताया गया…
सरकार की तरफ से बताया गया है कि इस उप-समूह को जब OBC की सूची में शामिल करने की अधिसूचना 25 जुलाई, 1994 को जारी की गई थी तब गुजरात में कांग्रेस की सरकार थी और भारत सरकार की तरफ से 4 अप्रैल, 2000 की अधिसूचना के अनुसार इस जाति को OBC (सूची में) शामिल किया गया था तब भी Narendra Modi गुजरात के मुख्यमंत्री नहीं थे।
नरेंद्र मोदी जन्म से OBC नहीं हैं
बता दें कि अपने बयान में राहुल गांधी ने कहा था कि साल 2000 में गुजरात की भाजपा सरकार ने नरेंद्र मोदी की जाति को OBC बनाया। Narendra Modi सामान्य श्रेणी में पैदा हुए थे। वह किसी ओबीसी से गले नहीं मिलते ऐसे में उनका जन्म प्रमाण पत्र देखने की जरूरत नहीं है कि वह OBC कैटेगरी में पैदा नहीं हुए थे।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जन्म से OBC नहीं हैं, उन्हें OBC गुजरात की BJP सरकार ने बनाया है। वह कभी पिछड़ों के हक और हिस्सेदारी के साथ न्याय नहीं कर सकते। Narendra Modi कभी जातिगत जनगणना नहीं कराने वाले हैं। ऐसे में Congress पार्टी और राहुल गांधी ही जातिगत जनगणना का काम करके दिखाएंगे।