14 मई को चुनाव प्रचार के लिए फिर झारखंड आएंगे PM मोदी, गिरिडीह में…

Central Desk
1 Min Read

PM Modi in Jharkhand: PM मोदी 14 मई को झारखंड के गिरिडीह जिले के बिरनी में रैली करेंगे। इस दौरान मोदी की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर हथियाबंद जवान (Armed Soldier) तैनात रहेंगे। इसके लिए दो हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी।

इसमें 50 इंस्पेक्टर, 280 SI और ASI , 1146 लाठी बल, 50 यातायात पुलिसकर्मी, दो BDS की टीम, दो हिट टीम, तीन डॉग स्कवाईड सहित इको की आधा दर्जन टीमें तैनात रहेंगी। आसपास के जिलों और Training Center से भी पुलिस बल बुलाया गया है। इस दौरान यातायात व्यवस्था भी बदली रहेगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व PM Modi गिरिडीह के जमुआ में आये थे।

Share This Article