PM Modi in Jharkhand: PM मोदी 14 मई को झारखंड आएंगे। इस दौरान गिरिडीह और कोडरमा (Koderma) लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी एवं अन्नपूर्णा देवी के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
मोदी गिरिडीह (Giridih) जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशम अरवाड़ मैदान में आयोजित जनसभा में NDA प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन मांगेंगे।
उल्लेखनीय है कि PM मोदी का झारखंड में यह तीसरा दौरा है। इसके पहले वह तीन और चार मई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आये थे। इसके बाद दूसरी बार 11 मई को चतरा (Chatra) में जनसभा को संबोधित किया था।