अहमदाबाद टेस्ट मैच में PM मोदी करेंगे कमेंट्री, टॉस के लिए उछालेंगे सिक्का

News Update
3 Min Read

नई दिल्ली: भारत और आस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होने वाला चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच (Cricket Test Match) कुछ खास रहने वाला है।

PM नरेंद्र मोदी के साथ Australia के PM पहले दिन का खेल देखने के लिए Stadium में मौजूद रहने वाले हैं। मोदी बुधवार शाम को गुजरात पहुंच रहे हैं।

उधर आस्ट्रेलियाई पीएम (Australian PM) अपने देश से रवाना हो चुके हैं। वो बुधवार शाम को अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।

अहमदाबाद टेस्ट मैच में PM मोदी करेंगे कमेंट्री, टॉस के लिए उछालेंगे सिक्का PM Modi will do commentary in Ahmedabad Test match, will toss coin

आस्ट्रेलिया के PM दो दिन गुजरात में रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) गुजरात दो दिन गुजरात में रहेंगे। उनके आज यानि बुधवार को वहां पहुंचने का कार्यक्रम है।

- Advertisement -
sikkim-ad

9 मार्च को दोनों नेताओं का अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में दोनों देशों के बीच होने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच को देखने का कार्यक्रम है।

अहमदाबाद टेस्ट मैच में PM मोदी करेंगे कमेंट्री, टॉस के लिए उछालेंगे सिक्का PM Modi will do commentary in Ahmedabad Test match, will toss coin

PM मोदी टॉस उछालेंगे, कमेंट्री भी करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान एक लाख 10 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम का दौरा कर चुके हैं लेकिन इसका नाम बदलने के बाद से पहली बार वह यहां टेस्ट मैच देखेंगे।

9 मार्च को अहमदाबाद में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में PM मोदी सिक्का उछाल (Coin Toss) सकते हैं। साथ ही वो कमेंट्री (Commentary) भी करेंगे।

अहमदाबाद टेस्ट मैच में PM मोदी करेंगे कमेंट्री, टॉस के लिए उछालेंगे सिक्का PM Modi will do commentary in Ahmedabad Test match, will toss coin

PM एंथनी अल्बनीस अहमदाबाद पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीस अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। यह बतौर PM उनकी पहली भारत यात्रा है। उधर, PM मोदी के अहमदाबाद टेस्ट में पहुंचने के लिए स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई हैं।

अहमदाबाद शहर सिर्फ होली ही नहीं एक और त्योहार के रंग में डूबा है, कारण है- PM नरेंद्र मोदी। यहां भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के आखिरी टेस्ट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Anthony Albaneseज के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

बृहस्पतिवार सुबह मोदी और अल्बनीज मोटेरा स्थित Narendra Modi Stadium में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देखेंगे।

Share This Article