देश की आर्थिक राजधानी को PM मोदी आज देंगे कई योजनाओं की सौगात

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शाम मुंबई (Mumbai) का दौरा करने वाले हैं। अपने दौरे में PM 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

शाम साढ़े छह बजे के करीब नरेंद्र मोदी गुंदावली मेट्रो स्टेशन (Gundavali Metro Station) से मुंबई मेट्रो 2ए और 7 की दो लाइनों का उद्घाटन करेंगे।

PM मेट्रो की सवारी भी करेंगे। यात्रा को आसान बनाने के लिए PM मुंबई 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) लॉन्च करेंगे।

देश की आर्थिक राजधानी को PM मोदी आज देंगे कई योजनाओं की सौगात- PM Modi will gift many schemes to the country's financial capital today

सात सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे

PM 20वें हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) आपला दवाखाना का उद्घाटन भी करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

PM मुंबई में करीब 6100 करोड़ रुपये की लागत वाली 400 किलोमीटर सड़कों के कांक्रीटाइजेशन प्रोजेक्ट (Concretization Project) का उद्घाटन करेंगे।

PM मोदी सात सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे, जिनकी लागत लगभग 17,200 करोड़ रुपये है। ये सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट मलाड (Sewage Treatment Plant Malad), भांडुप, वर्सोवा, घाटकोपर, बांद्रा, धारावी और वर्ली में होंगे।

देश की आर्थिक राजधानी को PM मोदी आज देंगे कई योजनाओं की सौगात- PM Modi will gift many schemes to the country's financial capital today

प्रधानमंत्री मुंबई में तीन अस्पतालों भांडुप

मल्टीस्पेशलिटी म्यूनिसिपल हॉस्पिटल (Multispeciality Municipal Hospital), सिद्धार्थ नगर अस्पताल और ओशिवारा मैटरनिटी होम के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।

PM मोदी PM स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Scheme) के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों के स्वीकृत ऋण के हस्तांतरण की शुरुआत भी करेंगे।

प्रधानमंत्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। परियोजना लागत 1800 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है।

देश की आर्थिक राजधानी को PM मोदी आज देंगे कई योजनाओं की सौगात- PM Modi will gift many schemes to the country's financial capital today

यह है प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शाम 4.40 बजे मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर पहुंचेंगे। शाम 5 बजे वह मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, भूमिपूजन और सभा में शामिल होंगे।

शाम 6.30 बजे मुंबई मेट्रो लाइन 2ए और 7 का उद्घाटन करेंगे। शाम 7.20 पर PM नरेंद्र मोदी दिल्ली लौट जाएंगे।यात्रा के मद्देनजर, मुंबई मेट्रो शाम 5.45 बजे से 7.30 बजे के बीच बंद रहेगी।

वहीं वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (Western Express Highway) और पश्चिमी उपनगरों में ट्रैफिक जाम की आशंका है।

Share This Article