नई दिल्ली: Prime Minister Narendra Modi बृहस्पतिवार को प्रगति मैदान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) 2023 के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
इस दौरान विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and Technology) से संबंधित 5,800 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री कई परियाजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, इस आयोजन से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) के 25वें वर्ष के उत्सव की शुरुआत होगी। उत्सव समारोह 11 से 14 मई तक आयोजित किया जाएगा।
परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी
PMO के मुताबिक देश में वैज्ञानिक संस्थानों को मजबूत करना प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत (Self-Reliant India) के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
इस दौरान जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव ऑब्जर्वेटरी- इंडिया (LIGO-India), ओडिशा में होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र (Homi Bhabha Cancer Hospital & Research Center) और मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल का प्लेटिनम जुबली ब्लॉक शामिल हैं।
इस अवसर पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री हाल के दिनों में भारत में की गई वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करने वाले Expo का भी उद्घाटन करेंगे। वह इस अवसर पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाने की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने 1999 में भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को सम्मानित करने के लिए की थी।