अहमदाबाद: मोरबी के झूलते पुल के अचानक टूट कर नदी में समाने पर लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को मोरबी (Narendra Modi Morbi) जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाकात भी करेंगे।
सोमवार को इस संबंध में गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय (Gujarat Chief Minister’s Office) ने जारी एक बयान में बताया गया कि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद अस्पताल में घायलों की कुशलता का हाल समाचार लेंगे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना भी जताएंगे।
इससे पहले सोमवार को नर्मदा जिले के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) में आयोजित एक सादा समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी पुल हादसा को लेकर कहा कि वे भले एकता नगर में हैं, लेकिन उनका मन अभी मोरबी में हैं।
रुंधे गले से प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका Heart Pain से भरा है तो दूसरी ओर कर्म और कर्तव्य पथ पर वे हैं, अभी वे उनके बीच हैं, लेकिन करुणा से भरा उनका मन पीड़ित परिवारों के साथ है।
घायलों को भी सहायता राशि देने की घोषणा की
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले परिवार के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर हमसभी दुख की इस घड़ी में एक होकर अपने फर्ज पथ पर रहते हुए हादसे के लिए शोक प्रकट करते हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार को मोरबी में मच्छू नदी पर बना केबिल पुल के अचानक टूट जाने से चार सौ से अधिक लोग नदी में गिर गए थे।
इस हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत (Death) की खबर है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4 लाख और केन्द्र सरकार की ओर से दो लाख रुपये सहित कुल छह लाख रुपये और घायलों को भी सहायता राशि देने की घोषणा की जा चुकी है।