PM मोदी शनिवार को बेंगलुरु में 36 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे

मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 10.1 किलोमीटर और शाम चार बजे से रात 10 बजे तक 26.5 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) छह मई को यहां 36.6 किलोमीटर लंबा रोड शो (Road Show) करेंगे। बेंगलुरु सेंट्रल से लोकसभा सदस्य P C Mohan ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचार अभियान के तहत रोड शो शहर के 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।

मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 10.1 किलोमीटर और शाम चार बजे से रात 10 बजे तक 26.5 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे

इससे पहले 29 अप्रैल को मोदी (Modi) ने बेंगलुरु में 5.3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था, जो मगदी रोड, नीस रोड जंक्शन और सुमनहल्ली सहित शहर के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरा था।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के तहत मतदान 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article