पहले ऑनलाइन खिलौना मेले का 27 फरवरी को उद्धाटन करेंगे पीएम मोदी

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली :भारत के बढ़ते खिलौना उद्योग को मंच प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 27 फरवरी से 2 मार्च तक डिजिटल माध्यम से टॉय फेयर आयोजित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को सुबह 11 बजे इस ‘द इंडिया टॉय फेयर 2021’ का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी।

पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खिलौना मेला का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि इस फेयर में देश के विभिन्न राज्यों के व्यवसायी को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

वहीं, राजस्थान का उद्योग विभाग चार दिवसीय ‘इंडिया टॉय फेयर’ में राज्य के पारंपरिक खिलौनों के साथ राज्य के बढ़ते खिलौना उद्योग को प्रदर्शित करेगा।

उद्योग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस मंच से राज्य में नए उद्योगों को निवेश प्रोत्साहन नीति 2019 के साथ साथ अलवर के खुशखेड़ा में खेल साजो सामान व खिलौना जोन की स्थापना के बारे में जानकारी दी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में 8 टॉय मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स को मंजूरी दी है। कलस्टरों के जरिए देश के पारंपरिक खिलौना उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा।

इन कलस्टरों के निर्माण पर 2,300 करोड़ रुपए की लागत आएगी। कलस्टरों में लकड़ी, लाह, ताड़ के पत्ते, बांस और कपड़ों के खिलौने बनेंगे।

केंद्र की योजना के मुताबिक सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में 3 कलस्टर बनेंगे। इसके बाद राजस्थान में 2, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडू में एक-एक टॉय मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स का निर्माण होगा।

गौरतलब है कि अभी स्फूर्ति योजना के तहत कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में दो टॉय क्लस्टर्स बनाए गए हैं।

Share This Article