Ranchi Railway News: PM मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 26 फरवरी को विकसित भारत का विकसित रेल 2047 योजना के तहत रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) के 14 स्टेशनों के उन्नयन कार्य का शिलान्यास करेंगे।
रांची रेल मंडल के सीनियर DCM निशांत कुमार ने रविवार को बताया कि 26 फरवरी को प्रधानमंत्री रांची रेल मंडल के 14 स्टेशनों के उन्नयन और नौ सड़क ऊपरी पुल, सबवे, लो हाइट सब-वे के शिलान्यास एवं तीन सड़क ऊपरी पुल, सब-वे, लो हाइट सब-वे का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।