अमेरिका में एलन मस्क सहित 24 दिग्गजों से मिलेंगे PM मोदी

News Aroma Media
2 Min Read

वाशिंगटन: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 21 से 23 जून तक अमेरिका प्रवास पर रहेंगे।

इस दौरान वे Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) सहित विभिन्न क्षेत्रों के 24 दिग्गजों से भी मुलाकात करेंगे।

इनमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हैं।

अमेरिका में एलन मस्क सहित 24 दिग्गजों से मिलेंगे PM मोदी PM Modi will meet 24 veterans including Elon Musk in America

मोदी जिन खास 24 लोगों से करेंगे मुलाकात

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी 3 दिवसीय अमेरिका यात्रा के लिए दिल्ली (Delhi) से न्यूयॉर्क (New York) के लिए रवाना हो चुके हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी जिन खास 24 लोगों से मुलाकात करेंगे उनमें टेस्ला के सह-संस्थापक और Twitter के नए मालिक एलन मस्क, एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन (Astrophysicist Neil deGrasse Tyson), ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (Falguni Shah) भी शामिल हैं।अमेरिका में एलन मस्क सहित 24 दिग्गजों से मिलेंगे PM मोदी PM Modi will meet 24 veterans including Elon Musk in America

इनके अलावा वे पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी और डॉ, पीटर आग्रे, डॉ. स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन से भी मुलाकात करेंगे।

वे अप्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।

अमेरिका में एलन मस्क सहित 24 दिग्गजों से मिलेंगे PM मोदी PM Modi will meet 24 veterans including Elon Musk in America

23 जून को कमला हैरिस और एंटनी ब्लिंकन PM Modi के दोपहर के भोजन की करेंगे मेजबानी

प्रधानमंत्री Narendra Modi की अमेरिका यात्रा की शुरुआत 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई से होगी।

इसके बाद वे वाशिंगटन डीसी (Washington DC) जाएंगे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस में उनका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा।

इसके बाद मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से मुलाकात करेंगे।अमेरिका में एलन मस्क सहित 24 दिग्गजों से मिलेंगे PM मोदी PM Modi will meet 24 veterans including Elon Musk in America

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी जिल Biden 22 जून की शाम प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।

22 जून को ही मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) भारतीय प्रधानमंत्री के दोपहर के भोजन की मेजबानी करेंगे।

Share This Article