नई दिल्ली: PM Modi पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विकास परियोजना से जुड़े कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) से शामिल होंगे।
पहले प्रधानमंत्री राज्य का दौरा करने वाले थे लेकिन उनकी माता के निधन के बाद कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होंगे कार्यक्रम में सामिल
PM Office की ओर से किए गए ट्वीट में इसकी जानकारी दी गई। PMO के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी West Bengal में पहले से तय है कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे।
इन कार्यक्रमों में संपर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण सुविधाओं के शुरुआत और राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक शामिल है। प्रधानमंत्री आज पश्चिम बंगाल में 7800 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले थे।
साथ ही वह व्यक्तिगत तौर पर Kolkata में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता भी करने वाले थे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का आज 100 वर्ष की आयु में गुजरात में निधन हो गया। प्रधानमंत्री ने उनके अंतिम संस्कार में शिरकत की। उन्होंने उनके पार्थिव शरीर को कांधा दिया।