PM मोदी बुद्ध पूर्णिमा पर कुशीनगर जाएंगे

News Aroma Media
1 Min Read

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को भगवान बुद्ध की जयंती के दिन कुशीनगर जाएंगे।इसके बाद पीएम मोदी नेपाल के लुंबिनी भी जाएंगे, जहां भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था।

महापरिनिर्वाण मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर चादर चढ़ाएंगे और पूजा-अर्चना भी करेंगे।इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं का एक प्रतिनिधिमंडल वहां मौजूद होगा, जिसमें भिक्षु संघ के अध्यक्ष ए.बी. ज्ञानेश्वर भी शामिल रहेंगे।

महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी मठों के बौद्ध भिक्षुओं को चादर और संगदान भी दान करेंगे।

PM मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (Airport) का उद्घाटन करने आए थे। उसी दिन, उन्होंने महापरिनिर्वाण मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

Share This Article