PM मोदी कल प्रयागराज दौरे पर जाएंगे, अक्षय वट वृक्ष की करेंगे पूजा

News Update
2 Min Read

PM Modi will Visit Prayagraj Tomorrow: PM मोदी (PM Modi) 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। वह प्रयागराज जाएंगे और दोपहर करीब 12:15 बजे संगम नोज पर पूजा और दर्शन करेंगे। PM दोपहर करीब 12:40 बजे अक्षय वट वृक्ष की पूजा करेंगे।

पूजा के बाद PM मोदी हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे वह महाकुंभ (Mahakumbh) प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे।

इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वह प्रयागराज में 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।

PM मोदी महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

PM Modi महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और प्रयागराज में निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (ROB) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।

वहीं, स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी तक जाने वाले छोटे नालों के अवरोधन, टैपिंग, डायवर्जन और ट्रीटमेंट प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे, जो नदी में अनुपचारित पानी के शून्य निर्वहन को सुनिश्चित करेगा। वह पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

PM मोदी प्रमुख मंदिर गलियारों का उद्घाटन करेंगे जिसमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा शामिल है। ये परियोजनाएं भक्तों तक पहुंच में आसानी सुनिश्चित करेंगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देंगी।

PM मोदी कुंभ सहायक चैटबॉट भी लॉन्च करेंगे जो महाकुंभ मेला 2025 (Maha Kumbh Mela 2025) पर भक्तों को अपडेट देने के संबंध में विस्तृत सूचना प्रदान करेंगे।

इससे पहले PM मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर गए थे। यहां उन्होंने 61,00 करोड़ रुपए की परियोजना का शुभारंभ किया था। इसके अलावा, उन्होंने 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नेत्र अस्पताल का भी उद्घाटन किया था।

Share This Article