मुंबई: PM मोदी (PM Modi) ने अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन (Death) पर शोक व्यक्त करते हुए सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक को एक पत्र लिखा है।
भावुक अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्विटर पर पत्र को साझा किया और इस कठिन समय के दौरान भारतीय PM को उनके पत्र के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही शशि कौशिक की रिप्लाई को भी ट्विटर पर शेयर किया।
सतीश जी के सभी प्रशंसकों की तरफ से मैं आपको धन्यवाद देती हूँ: शशि कौशिक
अपने जवाब में शशि कौशिक लिखती है- आदरणीय PM , दुख और शोक की इस घड़ी में आपके संवेदनशील पत्र (Sensitive Letter) ने मेरे और हमारे परिवार लिए मरहम का काम किया है! जब देश के प्रधान सेवक किसी प्रियजन (Loved One) के जाने पर ढाढ़स और सांत्वना देते हैं, तो उस दुख से जूझने की शक्ति मिलती है।
मैं, हमारी बेटी वंशिका, हमारे पूरे परिवार और सतीश जी के सभी प्रशंसकों (Fans) की तरफ से मैं आपको धन्यवाद देती हूँ। और प्रभु से आपकी लंबी एवं स्वस्थ आयु की प्रार्थना करती हूँ।
आपको बता दें कि 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से Satish Kaushik का निधन हो गया था। हालांकि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अभी भी इस मामले में जांच कर रही है।