स्वतंत्रता दिवस के दिन PM मोदी का बड़ा दावा, अगले साल भी वही फहराएंगे तिरंगा

अगले साल 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों ,सामर्थ्य, संकल्प,प्रगति और सफलता का हिसाब देश की जनता को देंगे।

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव में जीतकर लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने की ओर इशारा करते हुए लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अगले साल 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों ,सामर्थ्य, संकल्प,प्रगति और सफलता का हिसाब देश की जनता को देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह 2014 में परिवर्तन का वादा कर लोगों के पास आये थे और लोगों ने उन पर विश्वास किया। परफॉर्मेंस (performance) के आधार पर लोगों ने 2019 में फिर से उन पर भरोसा किया और अब वह लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले पांच साल अभूतपूर्व विकास के होंगे और अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से वह देश की उपलब्धियों, सामर्थ्य, संकल्प, प्रगति और सफलता के गौरवगान का हिसाब देश की जनता के सामने रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा परिवारवादी पार्टी लोकतंत्र में बीमारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने के सपने का जिक्र करते हुए यह कहा कि इस देश की सारी समस्याओं की जड़ भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण है और वे इन तीनों बुराइयों के खिलाफ लड़ाई के लिए लाल किले से आशीर्वाद मांगने आए हैं।

स्वतंत्रता दिवस के दिन PM मोदी का बड़ा दावा, अगले साल भी वही फहराएंगे तिरंगा-PM Modi's big claim on Independence Day, next year also the same tricolor will be hoisted

लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार ने इस देश को बुरी तरह से जकड़ रखा है, हमें पूरी ताकत के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना होगा, देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ उसी तरह का नफरत का माहौल बनाना होगा, जिस तरह से हम गंदगी से नफरत करते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्वतंत्रता दिवस के दिन PM मोदी का बड़ा दावा, अगले साल भी वही फहराएंगे तिरंगा-PM Modi's big claim on Independence Day, next year also the same tricolor will be hoisted

परिवारवाद की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परिवारवाद ने देश को नोच लिया है, देश को बुरी तरह से जकड़ रखा है। परिवारवाद और तुष्टिकरण, यह लोकतंत्र का दुर्भाग्य है। विपक्षी राजनीतिक दलों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टी लोकतंत्र में बीमारी है। यह प्रतिभाओं की दुश्मन होती है।

स्वतंत्रता दिवस के दिन PM मोदी का बड़ा दावा, अगले साल भी वही फहराएंगे तिरंगा-PM Modi's big claim on Independence Day, next year also the same tricolor will be hoisted

प्रधानमंत्री ने तुष्टिकरण को भी भारत के लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्य बताते हुए यह कहा की तुष्टिकरण ने देश के राष्ट्रीय चरित्र को दाग लगा दिया है। प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार,परिवारवाद और तुष्टिकरण के खिलाफ जारी अपनी लड़ाई का जिक्र करते हुए लाल किले की प्राचीर से इस लड़ाई के लिए लोगों का आशीर्वाद भी मांगा।

प्रधानमंत्री ने हर क्षेत्र में सुचिता, पारदर्शिता और निष्पक्षता की वकालत करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की तीनों बुराइयों के खिलाफ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना होगा।

Share This Article