PM मोदी की मां हीराबेन अस्पताल में भर्ती, मां से मुलाकात कर दिल्ली हुए रवाना

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीराबेन की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में भर्ती कराया गया है।

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी। मां की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनते ही PM नरेंद्र मोदी मां से मिलने के लिए दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे।

PM मोदी की मां हीराबेन अस्पताल में भर्ती, मां से मुलाकात कर दिल्ली के हुए रवाना हुए PM - PM Modi's mother Heeraben admitted to hospital, PM leaves for Delhi after meeting her

तबीयत में हो रहा सुधार

अस्पताल पहुंचने के बाद PM Modi ने डॉक्टरों से मां का हाल-चाल पूछा। PM  मोदी ने अस्पताल में करीब डेढ़ घंटा का वक्त बिताया।

मां का हाल-चाल पूछने के बाद प्रधानमंत्री वापस दिल्ली आने के लिए निकल चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब PM Modi की मां की तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पीएम मोदी के छोटे भाई का कल हुआ था एक्सीडेंट

बीते दिन 27 दिसंबर को ही PM Modi  के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की गाड़ी का भी Accident हो गया था। इस हादसे में प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के सदस्यों को कुछ हल्की चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें मैसूर के जेएसएस अस्पताल (JSS Hospital) भर्ती कराया गया था।

PM मोदी की मां हीराबेन अस्पताल में भर्ती, मां से मुलाकात कर दिल्ली के हुए रवाना हुए PM - PM Modi's mother Heeraben admitted to hospital, PM leaves for Delhi after meeting her

प्रह्लाद के साथ कार में उनके बेटे मेहुल सवार थे और बच्चे भी थे। मैसूर के करीब बांदीपुरा में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।दरअसल, कार डिवाइडर से टकरा गई जिस कारण ये हादसा हुआ था।

Share This Article