PM Modi Varanasi Roadshow Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 मई को वाराणसी में मेगा Roadshow आज हो रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ केंद्र और राज्य के बड़े मंत्री भी शामिल होंगे।
14 मई को उनके नामांकन में बीजेपीशासित या NDA के सहयोगी दलों की सरकार वाले 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत कर सकते हैं।
चार घंटे का यह रोडशो पांच किलोमीटर तक चलेगा। PM मोदी के साथ रथ पर सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे।। मोदी के रथ के पीछे की गाड़ियों में दूसरे सीनियर BJP लीडर्स रहेंगे। 10 लाख लोगों को रोड शो में जुटाने की तैयारी है।
5 लाख घरों में BJP ने निमंत्रण पत्र बांटे हैं। SPG और अर्द्धसैनिक बल के अलावा तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। पूरे रूट को नो फ्लाइंग जोन बनाया गया है। Roadshow के रास्ते में पड़ने वाली दुकानें बंद रहेंगी।