नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड मंच (National Judicial Data Grid Platform) से जोड़ने के कदम की सराहना की है। CJI के इस कदम का स्वागत करते हुए PM मोदी ने कहा कि तकनीक का यह उपयोग और अधिक पारदर्शिता लाएगा और देश में न्याय दिलाने के तंत्र को मजबूत करेगा।
सुप्रीम कोर्ट NJDGP के अंतर्गत
उल्लेखनीय है कि CJI डीवाई चन्द्रचूड़ (DY Chandrachud) ने गुरुवार को घोषणा की है कि Supreme Court राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड मंच के अंतर्गत आएगा। इससे लंबित मामलों को ट्रैक किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी। आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि NIC द्वारा विकसित अपने आप में अनूठे इस तंत्र से वास्तविक समय में लंबित पड़े मामलों को देखा जा सकता है।