PM Narendra Modi’s Dhanbad Visit: एक बार फिर PM नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का प्रस्तावित धनबाद दौरा रद्द हो गया है। प्रधानमंत्री 27 जनवरी को धनबाद (Dhanbad) आने वाले थे।
इस दौरान वो धनबाद के सिंदरी स्थित हर्ल प्लांट का उद्घाटन करने वाले थे। प्रधानमंत्री का दौरा रद्द होने से प्लांट के उद्घाटन के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
सभी जोरशोर से तैयारियों में जुटे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के प्रस्तावित दौरे को लेकर धनबाद जिला प्रशासन सहित धनबाद, गिरिडीह और कोडरमा के BJP नेता और कार्यकर्ता जोरशोर से तैयारियों में जुटे थे।
पिछले सप्ताह हर्ल के एमडी ने भी प्लांट का दौरा कर उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया था। अब केंद्रीय कमेटी के आदेश के बाद पीएम मोदी के दौरे की सभी तैयारियां रोक दी गई हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 13 जनवरी को PM मोदी (Modi) झारखंड के दौरे पर आने वाले थे लेकिन उस वक्त भी उनका दौर टल गया था और एक बार फिर उनका दौरा स्थगित हो गया है।