PM Narendra Modi laid the foundation stone of Darbhanga AIIMS: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार के दरभंगा AIIMS का शिलान्यास किया।
इस दौरान उनके साथ CM नीतीश (CM Nitish) भी थे। मंच पर गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, शाम्भवी चौधरी, मुजफ्फरपुर के सासंद और मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, रामनाथ ठाकुर, गोपाल जी ठाकुर, डॉ धर्मशीला गुप्ता, विधायक संजय सरावगी, जदयू विधायक विनय चौधरी भी रहे।
पीएम ने आज दरभंगा AIIMS के साथ कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया है।
दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन का भी होगा लोकार्पण
PM मोदी आज ही नवनिर्मित तीन रेलवे स्टेशन समेत 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन (Darbhanga Railway Bypass Line) का लोकार्पण भी करेंगे। PM मोदी शोभन बाईपास से ही तीनों रेलवे स्टेशनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे।
जिन तीन रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन होगा, उनमें काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के समीप दरभंगा बाईपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन शामिल हैं।अररिया बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया नव निर्मित सड़क का भी पीएम शिलान्यास करेंगे।