अजमेर : पीएम नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेजी है। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पीएम मोदी की ओर से 809वें उर्स के दौरान चादर चढ़ाई जाएगी।
भगवा रंग की यह चादर पीएम मोदी की ओर से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी चढ़ाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को यह चादर सौंपी है।
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की अजमेर स्थित दरगाह पर उर्स के दौरान चादर चढ़ाए जाने की परंपरा रही है। इस मौक पर देश की तमाम राजनीतिक हस्तियों की ओर से चादर भेजी जाती रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर चादर भेंट करने की जानकारी दी है।
अजमेर शरीफ को देश की पवित्र दरगाहों में से एक माना जाता है, जहां लाखों की संख्या में जायरीन हर साल पहुंचते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने चादर चढ़ान के बारे में जानकारी देते हुए कहा है, ‘अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर सौंपी है।
इसमें ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स के मौके पर चढ़ाया जाएगा।’ कांग्रेस अध्यक्षा सोनियां गांधी भी अजमेर शरीफ पर चादर भेजती रही हैं।