PM प्रसाद होंगे कोल इंडिया के नये चेयरमैन

बसे बड़ी कोल कंपनी कोल इंडिया के नये चेयरमैन का बुधवार का चयन हुआ

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: कोल इंडिया (Coal India) के नए चेयरमैन अब PM प्रसाद (PM Prasad) होंगे। PM प्रसाद मजूदा समय में CCL के CMD हैं। अब वे कोल इंडिया के चेयरमैन का पद संभालेंगे।

बसे बड़ी कोल कंपनी कोल इंडिया के नये चेयरमैन का बुधवार का चयन हुआ। Shortlist  किये गये कुल सात उम्मीदवारों ने इंटरव्यू (Interview) में हिस्सा लिया।

प्रमोद कुमार अग्रवाल (IAS) 30 जून को हो रहे हैं सेवानिवृत्त

कोल इंडिया के वर्तमान 28वें चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल (IAS) 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। PM प्रसाद BCCL में भी CMD और तकनीकी निदेशक का पदभार संभाल चुके हैं।

TAGGED:
Share This Article