रांची में PMAY टीम ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले 25 लाभार्थियों को नोटिस

Newswrap
1 Min Read

Ranchi : राजधानी रांची में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की टीम ने शनिवार को Nagar Nigam के सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में Ward 51, 52 और 53 का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई लाभार्थियों ने पहली किस्त की राशि तो प्राप्त कर ली है, लेकिन आवास निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया है। इस संबंध में लगभग 25 लाभार्थियों को Notice जारी किया गया है। ऐसे सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

इन लाभार्थियों पर होगी कार्रवाई

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अगर लाभार्थी तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा नहीं करते हैं, तो उनके नाम स्वीकृत सूची से हटा दिए जाएंगे। साथ ही, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इन लाभार्थियों को समय-समय पर नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। निरीक्षण के दौरान नगर प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता और पीएमएवाई शाखा के कर्मी भी मौके पर उपस्थित थे।

Share This Article