प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे का 35 स्थानों में होगा ऑनलाइन प्रसारण

Central Desk
1 Min Read

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 5 नवम्बर को बाबा केदारनाथ धाम के दौरे में पूजा-अर्चना के कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण के जरिये 35 देवालयों में भव्य आयोजन की तैयारी की है।

भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि संगठन स्तर पर 35 देवालयों, मंदिरों में मंत्री, विधायक,सांसद और पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।

पार्टी के मीडिया प्रभारी चौहान ने बताया कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेय के निर्देश पर सभी जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे के दौरान उत्तराखंड में 35 स्थानों पर उत्तराखंड के देवालयों में कार्यक्रम को सुना जाएगा।

पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ मंत्री,सांसद, विधायक भी प्रतिभाग करेंगे। देवालयों में रहने वाले इन पदाधिकारियों की सूची बनाई गई है, वे उसके अनुसार शामिल होंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article