नई दिल्ली: भारतीय बैंको (Indian Banks) के हजारों करोड़ रुपए लेकर इंग्लैंड (England) फरार होने वाले नीरव मोदी (Nirav Modi) को अगले 28 दिन के भीतर वापस भारत (India) लाया जा सकता है।
नीरव मोदी, इंग्लैंड में अपनी कानूनी लड़ाई (Legal Battle) हार चुका है। नीरव मोदी के बचने का कोई रास्ता शेष नहीं रह गया है।
यदि कोई और राहत नहीं मिलती है तो नीरव मोदी को अगले 28 दिन के अंदर भारत लाया जाएगा। सोमवार को सरकार की ओर से यह बात राज्यसभा में कही गई।
पंजाब नेशनल बैंक ने नीरव मोदी पर लगाया धोखाधड़ी आरोप
फरवरी 2017 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नीरव मोदी की जांच शुरू की थी। CBI ने यह जांच पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की शिकायत पर शुरू की, जिसने आरोप लगाया कि नीरव मोदी और उसके सहयोगियों ने षडयंत्र कर विदेशी आपूर्तिकर्ताओं के लिए फर्जी भुगतान पत्र बनवाये, और 270 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी की।
पंजाब नेशनल बैंक के नुकसान की संभावित राशि 11 हजार करोड़ रुपए तक हो सकती है। पंजाब नेशनल बैंक के आग्रह पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी धोखाधड़ी के इस मामले में नजर रख रहा है।
यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट से नीरव मोदी को नहीं मिली कोई राहत
सोमवार को BJP सांसद सुशील मोदी (MP Sushil Modi) ने राज्यसभा को जानकारी देते हुए बताया, जो लोग नीरव मोदी की बात करते थे कि नीरव मोदी भाग गया, कब लौट कर वापस आएंगा।
सदन को मैं बताना चाहूंगा ब्रिटेन (Britain) में नीरव मोदी के पास जितने भी कानूनी विकल्प थे वह सभी कानूनी विकल्प समाप्त हो चुके हैं।
यदि यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट (European Court of Human Rights) से कोई राहत नहीं मिली या फिर इंग्लैंड ने उसे शरण नहीं दी तो अगले 28 दिनों के अंदर नीरव मोदी को भारत लाया जा सकता है।
पंजाब नेशनल बैंक के साथ हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पण (Extradite) न करने की याचिका को ब्रिटेन की हाईकोर्ट (UK High Court) ने खारिज कर दिया है।
हाईकोर्ट के फैसले के बाद नीरव को भारत लाए जाने का रास्ता काफी हद तक साफ हो चुका है। हालांकि अभी भी यह अंतिम निर्णय नहीं है। नीरव मोदी को भारत लाने के लिए कुछ वक्त लग सकता है।
जानकारों का कहना है कि डिप्लोमेसी और मानवाधिकार नियमों (Diplomacy and Human Rights Laws) की तय कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ब्रिटेन पुलिस नीरव को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) को सौंप सकती है। CBI इसके बाद ही नीरव को ब्रिटेन से भारत लाएगी।