BCCL PO Money Laundering : BCCL धनबाद (Dhanbad) के कुसुंडा एरिया की गोंदूडीह कोलियरी के पूर्व प्रोजेक्ट अफसर (PO) राम कृष्ण रमण की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पद पर रहते हुए अवैध कमाई की मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) के आरोप में PMLA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
ED को 36.54 लाख रुपए से अधिक की मनी लाउंड्रिंग के सबूत मिले हैं। ED ने जमीन, फ्लैट व दुकान को अटैच कर लिया है।
रमण का रांची (Ranchi) के पिपरा में 8 डिसमिल जमीन, मोरहाबादी (Morabadi) में 940 वर्गफीट का एक Flat है। सरायढ़ेला व धनबाद में अपने और अपनी पत्नी के नाम पर दो फ्लैट खरीदे हैं।
इसके अलावा धनबाद के सबलपुर में आठ कट्टा जमीन, गोपाल कॉप्लेक्स धनबाद में एक दुकान व सरायढेला में ही 6 व 7 डिसमिल जमीन की खरीदारी की है।