पोर्ट ऑफ स्पेन: शेल्डन कॉट्रेल, रॉस्टन चेज़ और काइल मेयर्स को एक कोचिंग स्टाफ़ सहित पाकिस्तान दौरे से पहले कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है।
अब ये चारों पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में अनुपस्थित रहेंगे। यह सीरीज़ कराची में सोमवार से शुरू होगी।
क्रिकेट वेस्टइंडीज़ के सीईओ जॉनी ग्रेव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दौरा जारी रहेगा क्योंकि दल के अन्य सदस्यों का लगातार तीन आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आया है।
उन्होंने कहा, “किसी भी दौरे से कोरोना ख़तरे को पूरी तरह से ख़त्म करना असंभव है। हमारे अधिकतर खिलाड़ी सीपीएल के पहले से ही बॉयो-बबल में हैं, तब भी ऐसा हुआ।
इन तीन खिलाड़ियों के हटने से हमें निश्चित रूप से नुक़सान होगा, लेकिन बाक़ी टीम अच्छी तैयारी में है। हम सोमवार से अपना अभ्यास शुरू करेंगे।”