जेब नहीं होगी ढीली, एयरपोर्ट पर चाय और खान-पान के अन्य सामान बिकेंगे सस्ते

News Update
1 Min Read

Food items will be Sold Cheap at the Airport : अब आपकी जेब अधिक ढीली नहीं होगी। एयरपोर्ट पर चाय-समोसा या अन्य खान-पान आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। सरकार बहुत जल्द एयरपोर्ट पर सस्ते खान-पान (Cheap Food at the Airport) की दुकानें खोलने की तैयारी कर रही है।

मॉल के फूड कोर्ट का मिलेगा आनंद

नए बन रहे हवाई अड्डों पर ऐसे Food Point बनाए जाएंगे। मौजूदा हवाई अड्डों पर इनके लिए जगह का चुनाव बाद में होगा।

सूत्रों के मुताबिक यह विशेष खान-पान क्षेत्र मॉल्स के फूड कोर्ट जैसा ही होगा। यहां पर काउंटर से खाना मिलेगा, साथ ही खाने को पैक करवाने की सुविधा भी होगी।

हालांकि, वहां बैठकर खाने का मजा नहीं ले पाएंगे। यह Airport के आकार और विमान और यात्रियों की तादाद के हिसाब से तय किए जाएंगे।

Share This Article