Poco C51 Airtel Exclusive Offer: पोको (Poco) नें एयरटेल की पार्टनरशिप (Airtel Partnership) मे भारत में अपने बजट स्मार्टफोन Poco C51 के स्पेशल वेरियंट को लॉन्च कर दिया है।
Poco C51 एयरटेल एक्सक्लूसिव वेरियंट (Airtel Exclusive Variant) को 5,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर लिया जा सकता है। Airtel की Partnership में लॉन्च हुआ पोको का यह स्पेशल वेरियंट 5000mAh बैटरी और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।
Poco C51 के एयरटेल एक्सक्लूसिव ऑफर
Poco C51 Airtel Exclusive Variant सिर्फ Airtel प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। इनमें मौजूदा यूजर्स, नए सिम यूजर्स (New Sim Users) और Airtel पर पोर्ट (Port on Airtel) करने वाले ग्राहक शआमिल हैं।
ऑफर के तहत Poco C51 स्मार्टफोन को Airtel एक्स्कलूसिव बेनिफिट (Airtel Exclusive Benefit) के साथ 5,999 रुपये के प्रभावी दाम पर लिया जा सकता है।
Poco C51 स्मार्टफोन के सेलिंग प्राइस (Selling price) पर 7.5 प्रतिशत (750 रुपये तक) की छूट मिलेगी। इसके अलावा सभी ग्राहकों को Airtel की तरफ से 50GB Free Data भी ऑफर किया जा रहा है।
यह अतिरिक्त डेटा 10GB के पांच कूपन के तौर पर उपलब्ध होगा। हालांकि, यूजर्स एक महीने में एक कूपन को ही रिडीम (Redeem) किया जा सकता है। Redeem होने के बाद एक कूपन की Validity 30 दिन होगी।
Airtel exclusive offer का फायदा 18 महीने तक
Airtel exclusive offer की बात करें तो Poco C51 स्पेशल वेरियंट 18 महीनों के लिए एयरटेल पर प्री-लॉक्ड (Pre-locked) रहेगा। यूजर को डिवाइस सेटअप के पहले 24 घंटों के अंदर फोन में Airtel Sim Card डालना होगा।
इसके अलावा यूजर को कम से कम 199 रुपये वाला Airtel Truly Unlimited अनलिमिटेड रिचार्ज (Unlimited Recharge) करना होगा। अगर यूजर इन सभी शर्तों को पूरा करता है तो नॉन-Airtel सिम कार्ड को दूसरे सिम कार्ड स्लॉट में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Poco C51 के फीचर्स
Poco C51 स्मार्टफोन में 6.52 inch HD+ (1600 x 720 Pixels) HD+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर सेल्फी कैमरे के लिए नॉच मिलती है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो (Octa-Core MediaTek Helio) G36 प्रोसेसर दिया गया है।
यह फोन 4 GB RAM व 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 3 GB तक वर्चुअल RAM सपोर्ट मिलता है। Poco के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 Megapixels AI ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।
हैंडसेट में 5 Megapixels का फ्रंट कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथआ ता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
2 साल के सिक्योरिटी अपडेट
Poco C51 स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 (Go Edition) OS दिया गया है। फोन में 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट (Security Update) का वादा किया है।
फोन में MIUI डायलर, 3.5mm हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.0, 2.4 Gigahertz Wi-Fi जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन डस्ट और स्प्लैश प्रूफ डिजाइन (Splash Proof Design) के साथ आता है।