9 मई को लॉन्च होने जा रहा है Poco F5, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

अन्य दो लेंस 8 Megapixels का अल्ट्रा वाइड एंगल (Ultra Wide Angle) और तीसरा लेंस 2 Megapixels का होगा। सेल्फी के लिए 16 Megapixels का कैमरा मिल सकता है

News Desk
2 Min Read

Poco F5 Launch India : भारतीय बाजार (Indian Market) में Poco F5, 9 मई को लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Poco F5 को Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।

Poco F5 को लेकर POCO India ने एक Teaser Video भी शेयर किया है। Poco F5 के साथ 12 GB तक RAM मिल सकती है। इसके अलावा फोन को 256 GB तक की Storage के साथ लॉन्च किया जाएगा।

9 मई को लॉन्च होने जा रहा है Poco F5, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस- Poco F5 is going to be launched on May 9, know the price and specifications

9 मई को ही ग्लोबली लॉन्च होगा Poco F5

अपकमिंग फोन Poco F5, Redmi Note 12 Turbo का री-ब्रांडेड वर्जन (Rebranded Version) होगा। Poco F5 की लॉन्चिंग भारत में 9 मई को शाम को 5.30 बजे होगी।

Poco F5 को इसी दिन Globally भी लॉन्च किया जाएगा। Poco F5 के रियर पैनल पर तीन कैमरे मिलेंगे जिनके साथ LED फ्लैश लाइट भी होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि Poco F4 को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था, नया फोन इसी फोन का अपग्रेडेड वर्जन होगा।

9 मई को लॉन्च होने जा रहा है Poco F5, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस- Poco F5 is going to be launched on May 9, know the price and specifications

जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Poco F5 की कीमत 30,000 रुपये के करीब बताई जा रही है। Poco F5 का मुकाबला OnePlus के अपकमिंग फोन OnePlus Nord 3 से होने वाला है।

Poco F5 में Android 13 आधारित MIUI 14 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.67 इंच की Full HD Plus OLED Display मिलेगी।

9 मई को लॉन्च होने जा रहा है Poco F5, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस- Poco F5 is going to be launched on May 9, know the price and specifications

64 Megapixels का प्राइमरी कैमरा

Poco F5 के साथ 120Hz Refresh Rate वाली स्क्रीन मिलेगी। फोन में 64 Megapixels का प्राइमरी कैमरा (Primary Camera) मिल सकता है।

अन्य दो लेंस 8 Megapixels का अल्ट्रा वाइड एंगल (Ultra Wide Angle) और तीसरा लेंस 2 Megapixels का होगा। सेल्फी के लिए 16 Megapixels का कैमरा मिल सकता है।

9 मई को लॉन्च होने जा रहा है Poco F5, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस- Poco F5 is going to be launched on May 9, know the price and specifications

Share This Article